.

Custom Search

P.V. Sindhu --- ओलिंपिक -2020 में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया

P.V. Sindhu --- ओलिंपिक -2020 में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया ---- Read More

P.V. Sindhu --- ओलिंपिक -2020 में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया

पी.वीं. सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत कर भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया । सिंधु ने लगातार दूसरा पदक जीता है । सिंधु की इस जीत को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा । भविष्य में सिंधु का नाम महानतम खिलाडियों में लिया जाएगा । हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत । 

Olympic --India -- 130 Crore Population -- पदक 13 भी नहीं -- आखिर क्यों ????

हर चार वर्ष बाद ओलिंपिक खेले आती है और हर भारतीय के सीने में टीस भर जाती है कि आखिर 130 करोड़ की जनसंख्या होते हुए भी हम 13 पदक भी नहीं जीत पाए ----- Read more

Danish Siddiqui --एक अधूरी यात्रा

आज दानिश सिद्दीक़ी को कौन नहीं जानता । पूरे भारत में इस पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार को किसी परिचय की जरूरत नहीं है । वह रॉयटर्स में फोटो जर्नलिस्ट थे । मात्र 38 वर्ष की आयु में इतना कुछ करके दुनिया से चले जाना हर को झकजोर रहा है । अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक इलाके में तालिबान के द्वारा की गई कायरता पूर्वक कार्यवाही में इस होनहार पत्रकार की जान चली गई। 

Big picture question #1 ka Answer

आज का प्रश्न में यह पूछा है कि यह पिक्चर किसकी है। 
तो इसका उत्तर यह है -- 
यह पिक्चर अदार पूनावाला की है और वे  Serum इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO है। 

Big Picture l TV show on colors l Ab tasveer se badlegi Taqdeer

आ रहें हैं रणबीर सिंह एक नया और अनोखा game शो , जिसका नाम है The Big Picture ।। 
यह शो अपने आप में पहला और एक अनोखा क्विज शो होगा । जिसमें तस्वीरों में होंगे सवाल और जवाब में मिलेंगे करोड़ों । इस शो में हिस्सा लेने के लिए registraion शुरू हो रहें है 17 जुलाई रात 9:30 बजे से 

The Big Picture , Tasveer se Taqdeer tak

वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का राजतिलक, विक्रमादित्य सिंह बुशहर रियासत के 123 वें राजा बने ।

राज पुरोहितों ने राज दरबार
 पदम पैलेस 
में वीरभद्र सिंह 
के पार्थिव शरीर के सामने विक्रमादित्य 
का राजतिलक किया । इसके साथ हीं वह बुशहर रियासत के 123 वें राजा बन गए तथा उन्हें गद्दी सौंप दी गई। मान्यता के अनुसार वह
 कृष्ण वंश
से सम्बन्ध रखते हैं । विक्रमदित्य सिंह शिमला ग्रामीण सीट से विधायक है । बेशक वह 123 वें राजा बने  परंतु राजशाही खत्म होने के कारण यह सिर्फ परम्परा निभाने के लिए किया गया। 
उनकी माता जी का नाम
 प्रतिभा सिंह
  है।

Weekly Current Gk #7 ( 8-14 March 2021), Current Affairs in Hindi,

 

Weekly Current Gk #7

8-14 March  2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 

Important Expected CGK MCQ


Q- इनमें से कौन सी महिला क्रिकेटर 100 ODI खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई?        

(a)   सुषमा वर्मा          

(b)  मिताली राज        

(c)   हरमनप्रीत कौर       

(d)  झूलन गोस्वामी       

Q- केन्द्रीय विज्ञान और प्रोधोगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने CSIR के ‘फूलों की खेती अभियान’ को कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू करने की मंजूरी दी?     

(a)  12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में       

(b)  21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में       

(c)   24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में        

(d)   22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में     

Q-      इनमें से किसे उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुना गया?

(a)   त्रिवेंद्र सिंह रावत           

(b)  तीरथ सिंह रावत         

(c)   रमेश पोखरियाल निशंक      

(d)  नारायण दत्त तिवारी        

Q- इनमें से किस देश ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी?  


Read More     


 WATCH HERE

Weekly Current Gk #6 (1 – 7 March 2021 ), Current Affairs in Hindi

 

Weekly Current Gk #6

1 – 7 March  2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 













Important Expected CGK MCQ

  

Q-     राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?

(a)   24 फरवरी       

(b)  28 फरवरी      

(c)   2 मार्च  

(d)  3 मार्च      

Q- इनमें से किसे ऑस्ट्रेलिया में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?   

(a)  मनप्रीत गिल     

(b)  मनप्रीत सिंह      

(c)   मनप्रीत वोहरा         

(d)   मनप्रीत सिंगला 


Read More 


Watch Here

.

Bookmark and Share

.

.

Sign up for PayPal and start accepting credit card payments instantly.

.