Current Affairs
Q-1 मोहनदास करमचंद
गाँधी किस फर्म के मुकदमे की पैरवी के लिए दक्षिण अफ्रीका गए
थे ?
(a) दादा
अब्दुल्ला एंड कम्पनी (b) खान एंड
कंपनी
(c) मर्चेंट
ट्रस्ट (d) मूसा एंड
कंपनी
Ans. (a)
Exp. सेठ अब्दुल्ला के निमंत्रण पर 1893 महात्मा
गाँधी दक्षिण अफ्रीका गए थे ! उन्होंने
गाँधी जी को एक
मुकदमा लड़ने के बुलाया था ! यहीं से गाँधी जी के दक्षिण अफ्रीका
जाने का
सिलसिला शुरू हुआ था ! जब पहली बार अब्दुल्ला के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका
पहुंचे और 7 जून 1893 को प्रिटोरिया जाने
के लिए चढ़े तो उनके पास फर्स्ट क्लास टिकट होने के बावजूद उन्हें पीटर मारिटजवर्ग
स्टेशन पर उतर दिया था ! उन्होंने ट्रेन के पायेदान पर बैठ कर सफ़र पूरा किया था !
Q-2 भारतीय
अन्तरिक्ष एजेंसी इसरो के नाम में ‘S’ का क्या अर्थ है ?
(a) Spectrum (b) Space
(c) Saturn (d) Sarabhai
Ans. (b)
Exp. ISRO – Indian Space Research Organization
इसका मुख्यालय
बेंगलोर में है तथा इसके संस्थापक विक्रम अम्बालाल साराभाई थे !
इसके निदेशक K.
सिवान है !
Q-3 जापान की कौन
सी कंपनी ने ऐसी प्रणाली विकसित की थी, जिसका उपयोग उत्पादन के दौरान वाहनों को
तेजी से पहचानना और ट्रैक करना था ! अब इस प्रणाली का उपयोग डिजिटल पेमेंट में भी
क्या जाता है !
(a) SANYO (b) ISUZU
(c) DENSO (d) HONDA
Ans. (c)
Exp. DENSO कंपनी ने
QR कोड विकसित किया था , जिसका उपयोग आजकल डिजिटल पेमेंट के लिए क्या जाता है !
Q-4 ICC World Cup
2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन थे ?
(a) डेविड वार्नर (b)
रोहित शर्मा
(c) विराट कोहली (d)
शाकिब अल हसन
Ans. (b)
Exp. रोहित शर्मा ICC World Cup 2019 में सबसे ज्यादा रन
बनाने वाले खिलाड़ी बने !
इन्होने 647 रन
बनाये ! दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर है, जिन्होंने 634 रन बनाये हैं !
Q-5 भारतीय
वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में किये गये हवाई हमलों को क्या कोड नाम दिया
था ?
(a) ऑपरेशन कलंक (b)
ऑपरेशन बंदर
(c) ऑपरेशन विराट (d) ऑपरेशन कुत्ता
Ans. (b)
Exp. भारतीय
वायुसेना ने ऑपरेशन बंदर के तहत पाकिस्तान के बालाकोट में जैश – ऐ – मुहम्मद के
ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था !
n |
No comments:
Post a Comment