.

Custom Search

Why BJP loose in Himachal but tremendous win in Gujarat

      जैसा कि आप सभी जानते ही है कि BJP ने गुजरात में प्रचंड जीत हासिल की और हिमाचल में हार का सामना करना पड़ा। आखिर ऐसी क्या बात हुई कि एक ही समय में दोनों राज्यों में चुनाव Declare हुए और एक ही समय में परिणाम आया । फिर भी ऐसा क्यूं हुआ होगा । अगर OPS एक मुद्दा था तो हिमाचल में हार और  गुजरात में जीत क्यूं दर्ज की । 
      आज में आपको बताता हूं कि ऐसा क्यों हुआ । हिमाचल में BJP क्यूं हारी , इसके पीछे का एक ही कारण है , और वो है हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की संख्या ज्यादा होना । ज्यादा सरकारी कर्मचारियों का होना,  मतलब उन पर ज्यादा निर्भर लोग। OPS  के ना होने के कारण बहुत से सरकारी कर्मचारी महज कुछ सौ, या कुछ  हजार रूपए ही पेंशन के तहत पा रहे थे । NPS के तहत मिलने वाली इतनी कम पेंशन के कारण सरकारी कर्मचारियों में असंतोष फैल गया और यहीं असंतोष उन्हें ले डूबा । 
       जबकि गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की संख्या कम है , इसीलिए वहां पर इतना असर नहीं दिखा । गुजरात में बहुत ही ज्यादा बिजनेसमैन है । 

No comments:

.

Bookmark and Share

.

.

Sign up for PayPal and start accepting credit card payments instantly.

.