आज में आपको बताता हूं कि ऐसा क्यों हुआ । हिमाचल में BJP क्यूं हारी , इसके पीछे का एक ही कारण है , और वो है हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की संख्या ज्यादा होना । ज्यादा सरकारी कर्मचारियों का होना, मतलब उन पर ज्यादा निर्भर लोग। OPS के ना होने के कारण बहुत से सरकारी कर्मचारी महज कुछ सौ, या कुछ हजार रूपए ही पेंशन के तहत पा रहे थे । NPS के तहत मिलने वाली इतनी कम पेंशन के कारण सरकारी कर्मचारियों में असंतोष फैल गया और यहीं असंतोष उन्हें ले डूबा ।
जबकि गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की संख्या कम है , इसीलिए वहां पर इतना असर नहीं दिखा । गुजरात में बहुत ही ज्यादा बिजनेसमैन है ।
No comments:
Post a Comment