KBC # 10
Q-1 रावण के
उस भाई का नाम क्या था जो युद्ध में भगवान श्री राम की तरफ से लड़ा था?
(a)
कुम्भकर्ण (b) विभीषण
(c)
खर (d) दूषण
Ans. (b)
विभीषण
Exp. विभीषण बड़ा ही राम भक्त था तथा उसने राम के साथ
रावण के विरुद्ध युद्ध में भाग लिया था ! वह बड़ा ही नीतिवान था ! त्रिजटा उसकी
बेटी थी !
Q-2 दुनिया में अपनी तरह का पहला तैरने वाला पोस्ट
ऑफिस किस राज्य में है?
(a)
हिमाचल (b) जम्मू और कश्मीर
(c)
राजस्थान (d) तमिलनाडू
Ans. (b)
जम्मू और कश्मीर
Exp. जम्मू
कश्मीर के श्रीनगर की डल झील में अपनी तरह का तैरने वाला पोस्ट ऑफिस है!
Q-3 महाभारत में उस व्यक्ति का क्या नाम था जो पासे
के खेल में बहुत ही निपुण था?
(a)
दुशासन (b)
अर्जुन
(c)
शकुनि (d) नकुल
Ans. (c)
शकुनि
Exp. शकुनि
गंधार का राजकुमार था तथा धृतराष्ट्र की पत्नी गंधारी का भाई था ! इसी ने ही बचपन
से दुर्योधन के मन में पांडवों के प्रति घृणा भरी थी !
Q-4 लंका में स्थित रावण की उस वाटिका का क्या नाम था
जिसे हनुमान ने उजाड़ दिया था ?
(a)
मधुबन (b)
रोजबाग
(c)
अशोक वाटिका (d) पुष्प वाटिका
Ans. (c)
अशोक वाटिका
Exp. जब हनुमान जी सीता माता की खोज के लिए लंका गए तो
अशोक वाटिका में सीता जी से मिलने के बाद उन्होंने अशोक वाटिका में फल खाए तथा बाद
में उसे उजाड़ दिया!
Q-5 रामचरितमानस की रचना किसने की थी?
(a)
वाल्मीकि (b) तुलसीदास
(c)
वेदव्यास (d) अंगद
Ans. (b)
तुलसीदास
Exp. तुलसीदास
जी ने 77 वर्ष की आयु में रामचरितमानस की
रचना की थी !
Q-6 रामायण की एक प्रसिद्ध पात्र ‘त्रिजटा’ किसकी
पुत्री थी?
(a)
विभीषण (b) कुम्भकर्ण
(c)
खर (d)
दूषण
Ans. (a)
विभीषण
Exp. त्रिजटा विभीषण की पुत्री थी तथा उसकी माँ का
नाम सरमा था!
Q-7 रामायण में अनसुना सा पात्र ‘भीम’ था, वह किसका
पुत्र था ?
(a)
मेघनाद (b)
कुम्भकर्ण
(c)
रावण (d)
दूषण
Ans. (b)
कुम्भकर्ण
Q-8 रामायण में सुग्रीव ने किसके साथ मल्ल युद्ध किया?
(a)
कुम्भकर्ण (b) विभीषण
(c)
रावण (d) दूषण
Ans. (c)
रावण
Q-9 सीता हरण के लिए रावण ने किस विमान का उपयोग किया
था?
(a)
पुष्पक विमान (b) निंदक विमान
(c)
राहू (d)
अन्धक विमान
Ans. (a)
पुष्पक विमान
Exp. रावण ने
सीता हरण के लिए पुष्पक विमान का इस्तेमाल किया था ! यह विमान विश्वकर्मा ने विष्णु
के लिए बनाया था !रावण ने यह विमान कुबेर से बलपूर्वक छीना था !
Q-10 किस पांडू भाई ने ‘द्रौपदी स्वयंवर’ में मछली की
आंख भेदी थी?
(a)
युधिष्ठर (b) नकुल
(c)
सहदेव (d)
अर्जुन
Ans. (d) अर्जुन
Exp. अर्जुन
ने मछली की आंख भेद कर द्रौपदी स्वयंवर जीत लिया था !
KBC # 9
Q-1 क्या कारण है कि मेघनाद को ‘मेघनाद’ कहा जाता है ?
(a)
मेघो जैसा रंग होने के कारण
(b)
जन्म के समय मेघों की तरह गर्जन के कारण
(c)
रावण का पुत्र होने के कारण
(d)
मेघों के रंग के बाल होने के कारण
Ans. (b)
जन्म के समय मेघों की तरह गर्जन के कारण
Exp. जब मेघनाद का जन्म हुआ था तो वह मेघों की तरह गर्जन कर के रोया था !
वह रावण का पुत्र था !
Q-2 मेघनाद का नाम इन्द्रजीत क्यों पड़ा ?
(a)
उसने अपनी इन्द्रियों को जीत लिया था
(b)
वह इंद्र का मित्र था
(c)
उसने इंद्र को जीत लिया था
(d)
इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
उसने इंद्र को जीत लिया था
Exp. मेघनाद का नाम इन्द्रजीत इंद्र को जीत लेने के कारण पड़ा था ! यह नाम उसे ब्रह्मा द्वारा
दिया गया था !
Q-3 इनमें से किसका नाम कौशिक था?
(a)
परशुराम (b) गौतम
(c)
विश्वामित्र (d) अगस्त
Ans. (c)
विश्वामित्र
Exp. विश्वामित्र
का यह नाम कुशिक गोत्र में पैदा होने के कारण पड़ा !
Q-4 गांधारी ने महाभारत में अपनी आँखों की पट्टी
कितनी बार खोली ?
(a)
1 (b) 2
(c)
3 (d) 4
Ans. (b)
2
Exp. गांधारी गंधार की राजकुमारी थी ! अपने पति के अँधा होने के कारण उसने भी सारी उम्र अपनी
आँखों पर पट्टी बांध कर रखने की कसम खाई थी ! उसने सिर्फ दो बार अपनी आँखों की पट्टी
खोली थी ! पहली बार उसने दुर्योदन का शरीर फौलाद बनाने के लिए तथा दूसरी बार जब
उसका चहेता पुत्र दुर्योधन मरण शैया पर था !
Q-5 लंका की वह कौन सी राक्षसी थी जो कि हमेशा सत्य
और नीति पर चलती थी ?
(a)
पूतना (b)
ताड़का
(c)
शूर्पनखा (d) त्रिजटा
Ans. (d)
त्रिजटा
Q-6 जयद्रथ किसका दामाद था ?
(a)
पांडू (b)
धृतराष्ट्र
(c)
भीष्म (d)
विदुर
Ans. (b)
धृतराष्ट्र
Exp. कौरव सौ भाई थे तथा दुशाला उनकी एकमात्र बहन थी ! दुशाला के पति का नाम जयद्रथ था!
जयद्रथ
सिन्धु नरेश वृद्धराज के पुत्र थे !
Q-7 जिस तरह
अर्जुन धनुर्विद्या में निपुण था उसी तरह नकुल किस में निपुण था ?
(a)
घोड़ों का (b) चित्रकारी
(c)
तलवार बाजी (d) पाक कला
Ans. (a)
घोड़ों का
Q-8 महाभारत युद्ध में उस हाथी का क्या नाम था जिसे
भीम ने मारा था ?
(a)
ऐरावत (b) अशव्त्थामा
(c)
चानुकर (d)
कुवलिया
Ans. (b)
अशव्त्थामा
Q-9 महाभारत के रचनाकार कौन थे ?
(a)
वेदव्यास (b) गौतम
(c)
कृपाचार्य (d) बाल्मीकि
Ans. (a)
वेदव्यास
Q-10 महाभारत
में भीष्म पितामह ने कितने दिन बाणों की शैया पर रहने के बाद प्राण त्यागे थे ?
(a)
58 (b) 60
(c)
62 (d) 65
Ans. (a)
58
KBC # 8
Q-1 युद्ध
में लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर हनुमान जी श्रीलंका से किस वैध को लेकर आये थे?
(a)
मतंग (b) सुषेन
(c)
विश्रवा (d) गौतम
Ans. (b)
सुषेन
Exp. सुषेण
वैध रावण का राज वैध था ! जब मेघनाथ ने लक्ष्मण को घायल कर दिया था तो इन्हीं वैध
के कहने पर हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आये थे!
Q-2 शबरी, जो कि जाति से भीलनी थी तथा बड़ी ही गरीब थी, उसके गुरु कौन थे
?
(a)
वशिष्ट (b)
गौतम ऋषि
(c)
मतंग ऋषि (d) विश्वामित्र
Ans. (c)
मतंग ऋषि
Exp. गुरु मतंग ऋषि ने ही कहा था कि भगवान राम और लक्ष्मण अपनी पत्नी सीता को
खोजते हुए जरुर
आएंगें !
Q-3 युद्ध में इंद्र द्वारा राम को रावण से लड़ने के
लिए जिस रथ को दिया था, उस रथ के सारथी कौन थे ?
(a)
मतंग (b) सुषेन
(c)
मातलि (d)
गौतम
Ans. (c)
मातलि
Q-4 सीता माता के पिता जनक को अन्य किस नाम से जाना
जाता है?
(a)
शतध्वज (b) सीरध्वज
(c)
कपिधवज (d)
मकरध्वज
Ans. (b)
सीरध्वज
Exp. इन्हें
मिथिला नरेश भी कहा जाता है !
Q-5 महाराजा पांडू के कितने पुत्र थे ?
(a)
3 (b)
4
(c)
5 (d)
6
Ans. (c) 5
Exp. महाराजा
पांडू के पांच बच्चे थे---युधिष्ठर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव!
Q-6 महाभारत युद्ध में अर्जुन के सारथी कौन थे?
(a)
कृष्ण (b)
भरत
(c)
नकुल (d) सहदेव
Ans. (a)
कृष्ण
Q-7 महाभारत में राधे नाम से किसे पुकारा जाता था ?
(a)
अर्जुन (b)
कर्ण
(c)
भीम (d) युधिष्ठर
Ans. (b)
कर्ण
Exp. कर्ण को दानवीर कर्ण के नाम से भी जाना जाता है !
Q-8 सीतामाता का अपहरण किस राक्षसराज ने किया था ?
(a)
मेघनाथ (b)
कुम्भकर्ण
(c)
रावण (d) विभीषण
Ans. (c)
रावण
Exp. रावण
लंका का राजा था तथा अपने आपको तीनों लोको का स्वामी मानता था !
Q-9 पांडवों को लाक्षाग्रह में आग से बचाने के लिए किसने पांडवों को दुर्योधन की
कूटलता बताई तथा उन्हें सुरंग खोदने की योजना बताई तथा
सुरंग खोदने में मदद की ?
(a)
विदुर (b)
शकुनि
(c)
धृतराष्ट्र (d) भीष्म
Ans. (a)
विदुर
Q-10 शकुनि का दुर्योधन से क्या नाता था ?
(a)
चाचा (b)
मामा
(c)
ताया (d)
साला
Ans. (b)
मामा
KBC #7
Q-1 प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की माँ हीराबेन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्थापित
PM – Cares फंड में कितनी राशि का दान किया?
(a)
50000 रुपये (b) 25000 रुपये
(c)
15000 रुपये (d) 10000 रुपये
Ans. (b) 25000 रुपये
Exp. प्रधानमंत्री
नरेंदर मोदी की माँ हीराबेन ने यह राशि अपनी बचत में से दी !
Q-2 PM – Cares फंड में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने कितने करोड़
की राशि दान दी ?
(a)
100 (b) 200
(c)
400 (d)
500
Ans. (d)
500
Exp. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने PM – Cares फंड में 500 करोड़ रूपए देने के अलावा मुंबई
में 100 बेड का अस्पताल भी तैयार किया है तथा 50 लाख लोगों को भोजन करवाया
जायेगा !
Q-3 कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए स्थापित PM – Cares फण्ड में टाटा समूह
ने कितने रूपए दिए?
(a)
1200 करोड़ (b) 1400 करोड़
(c)
1500 करोड़ (d) 2500 करोड़
Ans. (c)
1500 करोड़
Exp. 1500
करोड़ में से 500 करोड़ टाटा ट्रस्ट तथा 1000 करोड़ रूपए टाटा संस ने दिए !
Q-4 गुजरात राज्य से सम्बन्ध रखने वाले एक कारोबारी ने PM – Cares फंड में कितने
करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है! उनका नाम क्या है
?
(a)
विजय रुपानी (b) गौतम अदानी
(c)
मुकेश अम्बानी (d) अनिल अंबानी
Ans. (b) गौतम अदानी
Q-5 PayTM ने PM Cares में कितने रूपए का योगदान दिया?
(a) 200 करोड़ (b)
500 करोड़
(c)
2500 करोड़ (d) 2200 करोड़
Ans. (b)
500 करोड़
Exp. विजय शेखर शर्मा जो कि PayTM के संस्थापक भी है, ने PM Cares फण्ड में
500 करोड़ रूपए का दान दिया ! इसके साथ – साथ उन्होंने यह भी ऐलान क्या
कि UPI, PayTM वॉलेट और PayTM डेबिट कार्ड के माध्यम से किये गए हर
भुगतान पर 10 रूपए अतिरिक्त इस फंड में जमा
करवाएगी !
KBC #6
(a)
कुंडलवन (b) पाटलिपुत्र
(c) राजगृह (d) वैशाली
Ans. (c) राजगृह
Exp. प्रथम
बौद्ध संगीति अजातशत्रु के शासनकाल में और महाकस्सप की अध्यक्षता
में राजगृह में हुई ! कुंडलवन , कश्मीर में कनिष्क के शासनकाल में चौथी
बौद्ध संगीति हुई ! पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में तीसरी बौद्ध
संगीति
हुई ! कालाशोक के शासनकाल में वैशाली में द्वितीय बौद्ध संगीति हुई !
Q-2 कुरु महाजनपद की राजधानी कौन सी थी!
(a)
विराटनगर (b) हस्तिनापुर
(c) राजगृह (d) वाराणसी
Ans. (b) हस्तिनापुर
Exp. अंगुत्र निकाय , जो कि एक बौद्ध ग्रन्थ है , में
पहली बार 16 महाजनपदों की
चर्चा है तथा कुरु महाजनपद की राजधानी हस्तिनापुर थी ! विराटनगर,
मत्स्य
जनपद की राजधानी थी ! राजगृह , मगध महाजनपद की राजधानी थी !
वाराणसी , काशी महाजनपद की राजधानी थी !
Q-3 चन्द्रगुप्त मौर्य ने किसकी सहायता से धनानंद का
अंत करके मगध पर अधिकार
जमाया?
(a) चाणक्य (b) पोरस
(c) सिकंदर (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) चाणक्य
Exp धनानंद,
जो कि नंद वंश का आखिरी राजा था ! चन्द्रगुप्त मौर्य ने चाणक्य की
सहायता से इसको मार कर मौर्य वंश की नीवं रखी थी ! चाणक्य को कौटिल्य
और विष्णुगुप्त भी कहा जाता है !
Q-4 सिकंदर के आक्रमण के समय नन्द वंश का शासक कौन था?
(a)
चन्द्रगुप्त मौर्य (b) धनानंद
(c) पोरस (d) उग्रसेन
Ans. (b) धनानंद
Exp सिकंदर
के आक्रमण के समय मगध पर नंद वंश का शासन था तथा
इसका राजा धनानंद तथा और वह बहुत ही अत्याचारी था!
Q-5 उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसने अर्थशास्त्र लिखी थी तथा वह
तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षक था?
(a)
चाणक्य (b)
धनानंद
(c) पोरस (d) उग्रसेन
Ans. (a) चाणक्य
Exp वह
चाणक्य ही था जिसने अर्थशास्त्र लिखी थी तथा वह तक्षशिला
में शिक्षक था !
KBC #4
स्मृति ईरानी ने यह शब्द कहे थे !
जा रहे थे तो उन्हें किस दानव ने पकड़ लिया?
इसे भगवान् राम और लक्ष्मण ने मार दिया था ! भगवान राम विष्णु के
सातवें अवतार थे !
KBC #3
Ans. (a) चाणक्य
के अन्य नाम है !
Ans. (b) बेलन घाटी
Ans. (d) वरुण
Ans. (c) प्रयाग , हरिद्वार , उज्जैन , नासिक
अर्धकुम्भ होता है !
KBC Quiz # 2
“ उनको सुनने के बाद हम यह अनुभव करते हैं कि ऐसे ज्ञान संपन्न
देश में अपने धर्म प्रचारक भेजना कितना मूर्खतापूर्ण है ” ?
उन्होंने पश्चिमी जगत को भारतीय दर्शन और संस्कृति से अवगत करवाया !
है तथा तलवार के बल पर ही इसकी रक्षा कि जाएगी ” ?
महत्वपूर्ण भारत विरोधी कार्य था !
KBC Quiz # 1
अफ्रीका गए थे ?
उन्होंने गाँधी जी को एक मुकदमा लड़ने के बुलाया था ! यहीं से गाँधी जी के
दक्षिण अफ्रीका जाने का सिलसिला शुरू हुआ था ! जब पहली बार अब्दुल्ला
के लिए चढ़े तो उनके पास फर्स्ट क्लास टिकट होने के बावजूद उन्हें पीटर
मारिटजवर्ग स्टेशन पर उतर दिया था ! उन्होंने ट्रेन के पायेदान पर बैठ
कर सफ़र पूरा किया था !
साराभाई थे ! इसके निदेशक K. सिवान है !
उत्पादन के दौरान वाहनों को तेजी से पहचानना और ट्रैक करना था ! अब
इस प्रणाली का उपयोग डिजिटल पेमेंट में भी क्या जाता है !
डिजिटल पेमेंट के लिए क्या जाता है !
बने ! इन्होने 647 रन बनाये ! दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर है,
जिन्होंने 634 रन बनाये हैं !
कोड नाम दिया था ?
जैश – ऐ – मुहम्मद के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था !
No comments:
Post a Comment