.

Custom Search

अदानी एक घंटे में 1500 करोड़ कमाता है और कई राज्य एक महीने 1000 करोड़ कर्जा लेते हैं ---- आखिर क्यों ??????

गौतम अदानी , किसी भी परिचय के मोहताज नहीं ।आज हम बात करेंगे एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसने अपनी बुद्धि और इच्छा शक्ति के बल पर इतना बड़ा एम्पायर खड़ा कर लिया कि आज वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गया ।
इन्होंने अपने व्यवसाय का सुनहरा सफर Mundra पोर्ट से शुरू किया और फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा  और आज विश्व के तीसरे अमीर आदमी बन गए । 
यही वह मूंदड़ा बंदरगाह है जिसने अदानी की जिंदगी बदल दी । 
             चलो छोड़ो इस बात को , हमारी discussion का मुद्दा यह नहीं है , हमारी डिस्कशन का मुद्दा तो यह है कि आखिर एक आदमी मीडियम क्लास से उठ कर , अपने बलबूते पर इतनी बड़ी emire खड़ी कर लेता है और आज कि तारीख में हर घंटे लगभग एक घंटे में 1500 करोड़ के लगभग कमा रहा है और इधर कुछ राज्य ऐसे हैं जो हर महीने सरकार चलाने के लिए  1000 करोड़ कर्ज पर कर्ज ले रहे हैं । क्या राज्य सरकारें इतनी नाकाबिल है कि अपने खर्चे निकालने के लिए पैसे का बंदोबस्त नहीं कर सकती । राज्य सरकारों के पास इतने संसाधन होने के बाबजूद कर्ज लेना पड़ता है । हर एक राज्य सरकारों के पास इतने काबिल ऑफिसर्स की फौज होती है । आखिर क्यों नहीं एक ऐसा प्लान बने जिससे राज्य सरकारें भी अरबों रुपए कमाए और इस कर्ज जाल से मुक्ति मिल जाए।  
        सरकारों की इच्छा शक्ति में कमी है अगर इच्छा शक्ति हो तो राज्य सरकारें भी बग़ैर कर्ज की वैसाखी से चल सकती है ।
   

Why BJP loose in Himachal but tremendous win in Gujarat

      जैसा कि आप सभी जानते ही है कि BJP ने गुजरात में प्रचंड जीत हासिल की और हिमाचल में हार का सामना करना पड़ा। आखिर ऐसी क्या बात हुई कि एक ही समय में दोनों राज्यों में चुनाव Declare हुए और एक ही समय में परिणाम आया । फिर भी ऐसा क्यूं हुआ होगा । अगर OPS एक मुद्दा था तो हिमाचल में हार और  गुजरात में जीत क्यूं दर्ज की । 
      आज में आपको बताता हूं कि ऐसा क्यों हुआ । हिमाचल में BJP क्यूं हारी , इसके पीछे का एक ही कारण है , और वो है हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की संख्या ज्यादा होना । ज्यादा सरकारी कर्मचारियों का होना,  मतलब उन पर ज्यादा निर्भर लोग। OPS  के ना होने के कारण बहुत से सरकारी कर्मचारी महज कुछ सौ, या कुछ  हजार रूपए ही पेंशन के तहत पा रहे थे । NPS के तहत मिलने वाली इतनी कम पेंशन के कारण सरकारी कर्मचारियों में असंतोष फैल गया और यहीं असंतोष उन्हें ले डूबा । 
       जबकि गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की संख्या कम है , इसीलिए वहां पर इतना असर नहीं दिखा । गुजरात में बहुत ही ज्यादा बिजनेसमैन है । 

Budget 2023 l Short bite

0 - 3 Lakh.  ------------------ No Tax 
3 - 6 Lakh   ------------------ 5 %
6 - 9 Lakh   ------------------ 10 %
9 - 12Lakh  ------------------ 15 %
12 - 15 Lakh ----------------20 %
Above 15 lakh ------------ 30 %

P.V. Sindhu --- ओलिंपिक -2020 में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया

P.V. Sindhu --- ओलिंपिक -2020 में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया ---- Read More

P.V. Sindhu --- ओलिंपिक -2020 में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया

पी.वीं. सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत कर भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया । सिंधु ने लगातार दूसरा पदक जीता है । सिंधु की इस जीत को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा । भविष्य में सिंधु का नाम महानतम खिलाडियों में लिया जाएगा । हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत । 

Olympic --India -- 130 Crore Population -- पदक 13 भी नहीं -- आखिर क्यों ????

हर चार वर्ष बाद ओलिंपिक खेले आती है और हर भारतीय के सीने में टीस भर जाती है कि आखिर 130 करोड़ की जनसंख्या होते हुए भी हम 13 पदक भी नहीं जीत पाए ----- Read more

Danish Siddiqui --एक अधूरी यात्रा

आज दानिश सिद्दीक़ी को कौन नहीं जानता । पूरे भारत में इस पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार को किसी परिचय की जरूरत नहीं है । वह रॉयटर्स में फोटो जर्नलिस्ट थे । मात्र 38 वर्ष की आयु में इतना कुछ करके दुनिया से चले जाना हर को झकजोर रहा है । अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक इलाके में तालिबान के द्वारा की गई कायरता पूर्वक कार्यवाही में इस होनहार पत्रकार की जान चली गई। 

Big picture question #1 ka Answer

आज का प्रश्न में यह पूछा है कि यह पिक्चर किसकी है। 
तो इसका उत्तर यह है -- 
यह पिक्चर अदार पूनावाला की है और वे  Serum इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO है। 

Big Picture l TV show on colors l Ab tasveer se badlegi Taqdeer

आ रहें हैं रणबीर सिंह एक नया और अनोखा game शो , जिसका नाम है The Big Picture ।। 
यह शो अपने आप में पहला और एक अनोखा क्विज शो होगा । जिसमें तस्वीरों में होंगे सवाल और जवाब में मिलेंगे करोड़ों । इस शो में हिस्सा लेने के लिए registraion शुरू हो रहें है 17 जुलाई रात 9:30 बजे से 

The Big Picture , Tasveer se Taqdeer tak

वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का राजतिलक, विक्रमादित्य सिंह बुशहर रियासत के 123 वें राजा बने ।

राज पुरोहितों ने राज दरबार
 पदम पैलेस 
में वीरभद्र सिंह 
के पार्थिव शरीर के सामने विक्रमादित्य 
का राजतिलक किया । इसके साथ हीं वह बुशहर रियासत के 123 वें राजा बन गए तथा उन्हें गद्दी सौंप दी गई। मान्यता के अनुसार वह
 कृष्ण वंश
से सम्बन्ध रखते हैं । विक्रमदित्य सिंह शिमला ग्रामीण सीट से विधायक है । बेशक वह 123 वें राजा बने  परंतु राजशाही खत्म होने के कारण यह सिर्फ परम्परा निभाने के लिए किया गया। 
उनकी माता जी का नाम
 प्रतिभा सिंह
  है।

Weekly Current Gk #7 ( 8-14 March 2021), Current Affairs in Hindi,

 

Weekly Current Gk #7

8-14 March  2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 

Important Expected CGK MCQ


Q- इनमें से कौन सी महिला क्रिकेटर 100 ODI खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई?        

(a)   सुषमा वर्मा          

(b)  मिताली राज        

(c)   हरमनप्रीत कौर       

(d)  झूलन गोस्वामी       

Q- केन्द्रीय विज्ञान और प्रोधोगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने CSIR के ‘फूलों की खेती अभियान’ को कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू करने की मंजूरी दी?     

(a)  12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में       

(b)  21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में       

(c)   24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में        

(d)   22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में     

Q-      इनमें से किसे उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुना गया?

(a)   त्रिवेंद्र सिंह रावत           

(b)  तीरथ सिंह रावत         

(c)   रमेश पोखरियाल निशंक      

(d)  नारायण दत्त तिवारी        

Q- इनमें से किस देश ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी?  


Read More     


 WATCH HERE

Weekly Current Gk #6 (1 – 7 March 2021 ), Current Affairs in Hindi

 

Weekly Current Gk #6

1 – 7 March  2021

Current Affairs in Hindi

by Panini Online

 













Important Expected CGK MCQ

  

Q-     राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?

(a)   24 फरवरी       

(b)  28 फरवरी      

(c)   2 मार्च  

(d)  3 मार्च      

Q- इनमें से किसे ऑस्ट्रेलिया में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?   

(a)  मनप्रीत गिल     

(b)  मनप्रीत सिंह      

(c)   मनप्रीत वोहरा         

(d)   मनप्रीत सिंगला 


Read More 


Watch Here

How to Apply PCS Exams 2020

 PPSC Punjab Public Service Commission

    PCS Punjab

PPSC Patiala has notified 77 vacancies of PCS , DSP , Tehsildar , Food Supplies and Consumer Affairs Officer , BDPO , Assistant Registrar Cooperative Societies , Labour and Conciliation Officer , Employment Generation and Training Officer , DSJ and DPO.

Read More............

Himachal GK--HAS---Part # 35

Himachal GK # 35

Q-1         हिमाचल प्रदेश में किस नदी की विद्युत् उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है ?

            (a) यमुना          (b) व्यास

            (c) सतलुज         (d) रावी

Ans.        (c) सतलुज

Exp.  सतलुज नदी की उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है ! यह नदी राक्षस ताल से निकलती है ! 

      इसी नदी पर भाखड़ा बांध और कोल बांध बनाया गये है ! 

Read More... 

KBC 2020 session 12 ---Quiz # 9

Q-1         क्या कारण है कि मेघनाद को ‘मेघनाद’ कहा जाता है ?

            (a) मेघो जैसा रंग होने के कारण

            (b) जन्म के समय मेघों की तरह गर्जन के कारण

            (c) रावण का पुत्र होने के कारण

            (d) मेघों के रंग के बाल होने के कारण

Ans.        (b) जन्म के समय मेघों की तरह गर्जन के कारण

Exp.        जब मेघनाद का जन्म हुआ था तो वह मेघों की तरह गर्जन कर के रोया था ! 

            वह रावण का पुत्र था !

Read More......

Current GK # 9, Expected Q. For all type of Competitive Exams.

Current GK # 9

Q-1         किस व्यक्ति को 2020 – 2021 के लिए NASSCOM( National Association of software 

        and service compny ) को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया ?

            (a) रजनीश कुमार          (b) शक्तिकांत दास

            (c) प्रवीण राव                   (d) वी. सी. पारिख

Ans.        (c) प्रवीण राव

Read More......

KBC 2020 session 12 ---Quiz #8

KBC # 8

Q-1         युद्ध में लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर हनुमान जी श्रीलंका से किस वैध को लेकर आये थे?

            (a) मतंग           (b) सुषेन

            (c) विश्रवा          (d) गौतम

Ans.        (b) सुषेन

Exp.  सुषेण वैध रावण का राज वैध था ! जब मेघनाथ ने लक्ष्मण को घायल कर दिया था तो इन्हीं वैध के कहने पर हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आये थे!

Read More.....

Himachal GK #34

Himachal GK #34

Q-1         अमृता शेरगिल का सम्बन्ध किस वंश से था?

            (a) आहलूवालिया           (b) मजीठिया

            (c) शुक्रचकिया             (d) इनमें से कोई नहीं

Ans.        (b) मजीठिया

Exp.  अमृता शेरगिल एक महान चित्रकार थी ! इनका जन्म हंगरी में हुआ था ! उनके दादा जी अतर सिंह जी थे जो कि मजीठिया वंश के संस्थापक थे ! 

      Read More......

Current GK # 8

,                                     Current GK # 8

Q-1         उस भारतीय मूल की दक्षिणी अफ़्रीकी नागरिक का नाम क्या है, जिनका अभी हाल ही में देहांत हो गया?

            (a) गीता वशिष्ट           (b) गीता विश्वास

            (c) गीता रामजी            (d) गीता सेठ

Ans.        (c) गीता रामजी

.

Bookmark and Share

.

.

Sign up for PayPal and start accepting credit card payments instantly.

.