Globalization के कारण आज जैसे एक देश से दूसरे देश में जाना आसान हो गया है। आज पूरा विश्व एक ग्लोबल विलेज बना हुआ है , किसी भी देश की कोई भी वस्तु अब हमारे लिए पहुंच के बाहर नहीं है। हम एक देश से दूसरे देश में तकनीक का हस्तांतरण कर सकते हैं। Globalization के कारण ही आज कोई भी बीमारी एक देश से दूसरे देश में घुस सकती है और महामारी का रूप धारण कर सकती है । यही हाल Corona वायरस के केस में हो रहा है। चीन की अर्थव्यवस्था को आंशिक रूप तबाह करने के बाद कॉरॉना वायरस बाकी विश्व की अर्थव्यवस्था तबाह करने पर उतारू है। Corona virus के कारण ही कुछ देशों की अर्थव्यवस्था खतरे में है। यह वह देश है जिनकी अर्थव्यवस्था सिर्फ क्रूड ऑयल पर निर्भर है। सऊदी अरब और रूस में क्रूड ऑयल की कीमतों को लेकर जंग छिड़ी हुई है। इनकी इस जंग के कारण की क्रूड ऑयल की कीमतें गिर रही है और गिर गिर कर 30 $ प्रति बैरल हो गई है । अगर इस तरह कीमतें गिरती जाएंगी तो सऊदी अरब की हालत खराब हो जाएगी । सऊदी अरब के साथ साथ OPEC countries भी अपनी स्थिति नहीं संभाल पाएंगे। सबसे ज्यादा असर पर्यटन इंडस्ट्री पर पड़ेगा। ऐसे देश जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है ,उनको भी समझ लेना चाहिए कि उनकी अर्थव्यवस्था भी कुछ दिनों के बाद खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि सभी देशों ने संभावित खतरे को देखते हुए अपने देशों की सीमाएं सील कर दी है। ऐसा करने से पर्यटन की सभी संभावनाएं क्षीण हो जाएंगी। घरेलू स्तर पर भी अर्थव्यवस्था अछूती नहीं रहेगी। ज्यादातर राज्यों ने अपने सभी शिक्षण संस्थानों , मंदिरों , मस्जिदों को बंद करने के आदेश दिए हैं। ऐसा नहीं है कि सारे ही घाटे में चले जाएंगें , कुछ बेईमान दवा विक्रेता इस संकट की घड़ी में पैसा कूटने लगे हैं ! 10 रूपए वाला मास्क 100 रूपये में बेच रहे हैं और 40 रूपये वाला sanitiser 600 रूपये में बिक रहा है ! ऐसे राज्य जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्भर है उनके लिए आने वाले दिन भयावह हो सकते हैं, मसलन हिमाचल, उतराखण्ड, केरल, इन राज्यों में हालात खराब हो सकते हैं! Lockdown होने के कारण सभ कुछ बंद पड़ा है ऐसे में सरकारों के कमाई के साधन भी बंद पड़े हैं , जैसे , गाड़ियां बंद होने से पेट्रोल , डीज़ल नहीं बिकेगा , फैक्ट्रीज बंद है , कचहरियां बंद है अर्थात सरकार के कमाई के सभी साधन बंद पड़े हैं ! शेयर बाजार भी धड़ाम से नीचे आ रहा है ! लोगो की गाढ़े पसीने की कमाई डूब रही है ! जिन लोगों शेयर बाजार में पैसा लगाया है वह कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घर बैठे ही गरीब हो गए ! कोरोना वायरस के कारण इतना ज्यादा नुकसान हुआ है जितना शायद World War II में भी नहीं हुआ !
इटली , स्पेन , अमेरिका , इंग्लैंड और भारत के कुछ हिस्से lockdown पड़े हुए हैं , हो सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में पूरा भारत ही lockdown करना पड़े ! कोरोना मंदी का असर कुछ देशों पर ही नहीं बल्कि पूरे विश्व पर पड़ेगा ! मैं इसको कुछ आसान शब्दों में समझाती हूँ , अमेरिका , ईरान , इटली , स्पेन , जर्मनी और भारत में lockdown से सभी देशों के निर्यात पर गंभीर असर पड़ेंगे। क्रूड आयल के सस्ता होने से भी कोई फायदा नहीं होगा , क्योंकि सारे परिवहन के साधन तो बंद है ! अगर पेट्रोल डीजल बिकेंगे ही नहीं तो फायदा कहाँ से होगा !
अगर चीन ने डॉ ली की चेतावनी को मान लिया होता और उनके द्वारा दी गई चेतावनी को हल्के में न लेता तो शायद आज यह दर्दनाक हालात न होते ! कोरोना वायरस के कारण विश्व अर्थव्यवस्था 20 साल पीछे चली गयी ! हम सभी भगवान से यही दुआ करते हैं कि यह महामारी पूरे विश्व से जल्द से जल्द खत्म हो जाये और हम इस खूबसूरत दुनिया में पहले की तरह आनंद से रह सकें !