Himachal
GK #33
Q-1 हिमाचल
प्रदेश के पहले चीफ कमिश्नर कौन थे?
(a)
श्री बजरंग बहादुर (b) श्री ऐन.सी.
मेहता
(c)
श्री भगवान सहाय (d) श्री हिम्मत सिंह
Ans. (b)
श्री ऐन.सी. मेहता
Himachal
GK #33
Q-1 हिमाचल
प्रदेश के पहले चीफ कमिश्नर कौन थे?
(a)
श्री बजरंग बहादुर (b) श्री ऐन.सी.
मेहता
(c)
श्री भगवान सहाय (d) श्री हिम्मत सिंह
Ans. (b)
श्री ऐन.सी. मेहता
KBC #7
Q-1 प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की माँ हीराबेन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए
स्थापित PM – Cares
फंड में कितनी राशि
का दान किया?
(a)
50000 रुपये (b) 25000 रुपये
(c)
15000 रुपये (d) 10000 रुपये
Ans. (b) 25000 रुपये
Exp. प्रधानमंत्री
नरेंदर मोदी की माँ हीराबेन ने यह राशि अपनी बचत में से दी !
Current GK # 7
Q-1 अभी हाल
ही में PNB में किस बैंक का विलय हुआ ?
(a)
OBC (b) SBI
(c)
ICICI (d) HDFC
Ans. (a) OBC
Exp. PNB ने अपना लोगो जारी किया है और इसके लोगो में तीनों ही बैंकों के नाम है !
PNB के लोगो में OBC और United bank of India लिखा है ! PNB का मुख्यालय
दिल्ली में है तथा इसके चेयरमैन सुनील मेहता है ! दस बैंकों का विलय कर के चार बैंक
बना दिए गए हैं !
Himachal GK # 32
Q-1 हिमाचल
प्रदेश के पहले मुख्य सचिव कौन थे?
(a)
श्री के. एल. मेहता (b) श्री
मंगत राम
(c)
श्री वी. पी. गुप्ता (d) मेजर जनरल
आई.सी. कटोच
Ans. (a) श्री के. एल. मेहता
Exp. श्री के. एल. मेहता 1952 से 1953 तक हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्य सचिव थे!
श्री मंगत राम हिमाचल प्रदेश के दुसरे मुख्य सचिव थे ! श्री वी. पी. गुप्ता
हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग के पहले अध्यक्ष थे !
Current GK # 6
Q-1 उस प्रसिद्ध वैज्ञानिक का नाम क्या है, जिनका अभी हाल ही में निधन
हुआ था और वह KUFOS (Keral University of Fishries and
- Ocean Science) के कुलपति थे ?
(a) कस्तूरीरंगन (b) ए. रामचंद्रन
(c) k.Sivan (d) वी. के. सारस्वत
Ans. (b) ए. रामचंद्रन
Exp. ए. रामचंद्रन महासागर और मत्स्य के अध्ययन के क्षेत्र में प्रसिद्ध थे !
वह KUFOS के
कुलपति थे !
Q-1 प्रथम बौद्ध संगीति 483 ईo पूo में किस स्थान पर हुई!
(a) कुंडलवन (b) पाटलिपुत्र
(c) राजगृह (d) वैशाली
Ans. (c) राजगृह
Exp. प्रथम बौद्ध संगीति अजातशत्रु के शासनकाल में और महाकस्सप की अध्यक्षता
में राजगृह में हुई ! कुंडलवन , कश्मीर में कनिष्क के शासनकाल में चौथी
बौद्ध संगीति हुई ! पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में तीसरी बौद्ध संगीति
हुई ! कालाशोक के शासनकाल में वैशाली में द्वितीय बौद्ध संगीति हुई !
Himachal Gk # 31
Q-1 हिमाचल प्रदेश में किस वर्ष पुरुषों की साक्षरता दर सबसे कम थी?
(a) 1901 (b) 1911
(c) 1921 (d) 1991
Ans. (b) 1911
Exp. हिमाचल
प्रदेश में 1901 में पुरुषों की साक्षरता दर 4.60 थी,
1911 में पुरुषों की साक्षरता दर 4.19 थी, 1921 में पुरुषों की
साक्षरता दर 5.71 थी तथा 1991 में पुरुषों की साक्षरता दर 75.36
थी
! 2011 में पुरुषों की साक्षरता दर सबसे ज्यादा 90.83 थी !