पी.वीं. सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत कर भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया । सिंधु ने लगातार दूसरा पदक जीता है । सिंधु की इस जीत को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा । भविष्य में सिंधु का नाम महानतम खिलाडियों में लिया जाएगा । हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत ।
हर चार वर्ष बाद ओलिंपिक खेले आती है और हर भारतीय के सीने में टीस भर जाती है कि आखिर 130 करोड़ की जनसंख्या होते हुए भी हम 13 पदक भी नहीं जीत पाए ----- Read more
आज दानिश सिद्दीक़ी को कौन नहीं जानता । पूरे भारत में इस पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार को किसी परिचय की जरूरत नहीं है । वह रॉयटर्स में फोटो जर्नलिस्ट थे । मात्र 38 वर्ष की आयु में इतना कुछ करके दुनिया से चले जाना हर को झकजोर रहा है । अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक इलाके में तालिबान के द्वारा की गई कायरता पूर्वक कार्यवाही में इस होनहार पत्रकार की जान चली गई।